10 Golden Rules Of Trading – ऐसे ट्रेडिंग Rules जो आपको प्रोफेशनल और प्रॉफिटेबल ट्रेडर बना दे

10 Golden Rules Of Trading
10 Golden Rules Of Trading
  • Post author:

10 Golden Rules Of Trading ऐसे ट्रेडिंग Rules जो आपको प्रोफेशनल और प्रॉफिटेबल ट्रेडर बना दे, ट्रेडिंग करना एक जटिल काम है , एक अच्छा ट्रेडर बनने के लिए आपको कुछ नियम को फॉलो करना पढ़ता है , यह Trading Rules आपको बेहतर और प्रॉफिटेबल ट्रेडिंग बना देगी | ट्रेडिंग रूल्स में आपको Successful Trading Strategy और Plan बनाने में मदद करेगी | यह रूल्स आपको ट्रेडिंग प्लानिंग से लेकर एक Profitable Trader बनाने का Full Proof Method बताएगी |

1. Never Add to a losing trade

अगर आप किसी ट्रेड में loss कर रहे हो तो आपको और अधिक Quantity add नहीं करने चाहिए | इसे हम Averaging कहते है , अगर Loosing ट्रेड में lot size बढ़ाते रहोगे और मार्किट आपके favour में जानके के बदले Opposite डायरेक्शन में जाता है , तो आपको और ज्यादा नुकसान उठाना पढ़ सकता है , और हो सकता है की आपका पूरा अकाउंट खली हो जाए |

Averaging हमें तब करनी चहिए जब आपको मार्किट का ट्रेंड पता हो, तो तब आप ट्रेंड के Pullback या Throwback पर और Quantity ऐड कर सकते हो |

Note : डाउनट्रेंड में पुलबैक ( Pullback ) होता है, जबकि अपट्रेंड में थ्रोबैक ( Throwback ) होता है

2. Don’t lose more than 1% to 2% of your trading capital ona single trade

अपने पैसे की सुरक्षा के लिए, एक ही ट्रेड पर कभी भी अपनी ट्रेडिंग कैपिटल का 1-2% से अधिक जोखिम न लें। इस तरह, यदि आप हार भी जाते हैं, तब भी आप ट्रेडिंग जारी रख सकते हैं। क्यों की अगर कैपिटल ही समाप्त हो जायेगा तो आप ट्रेड कैसे करेगें , तो इसलिए यह जरुरी है , की अपने trading capital से कम से कम लॉस लें |

3. Don’t trade something you don’t understand 100%

आप केवल उन्ही ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी , मार्केट या दूसरे एसेट्स पर ट्रेड करें जिसे आप समझते है या समझ में आता है | यदि आप स्टॉक्स के मूवमेंट या ट्रेंड को समझते है या इंडेक्स ( Index Trading) को समझते तो इसी में ट्रेड कर सकते है कमोडिटी ( Commodity ) को समझते है तो आप क्रूड आयल ( Crude Oil ) , गोल्ड ( Gold ) या सिल्वर में ट्रेड कर सकते है |

अगर आप आपको स्टॉक्स , इंडेक्स , फ्यूचर , ऑप्शन या कमोडिटी का समज नहीं और अप्प सिर्फ अंदाज पर ट्रेडिंग करते है तो आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है , तो सोच समझ और पढ़कर , सीखकर निवेश या ट्रेडिंग करना चाहिए , क्युकी इसमें आपकी मेहनद का कमाई लगते है |

4. Trade in the direction of the trend in your trading time frame

आपको ट्रेडिंग में कभी भी ट्रेंड को फॉलो करना चाहिए कभी भी मार्केट के ट्रेंड के विरुद्ध ( Against ) ट्रेड नहीं करना चाहिए , क्युकी against में थीटा बहुत जल्दी काम होता है जिससे आपके प्रीमियम बहुत स्लो मूव करता है और प्रीमियम तेजी से नहीं बढ़ता | अगर मार्किट का ट्रेंड Uptrend है तो आपको Buy का अवसर खोजना चाहिए कर ट्रेंड डाउन हो तो selling का अवसर खोजना चाहिए |

5. Only look for low risk/high reward trades or high probability setups

हमें उस ट्रेड के अवसर को खोजना चाहिए जिसमे हमारा रिस्क बहुत काम और प्रॉफिट ज्यादा हो , यानी R:R ( रिस्क टू रिवॉर्ड ) जायदा हो जैसे 1:2 , 1:3 हो , हमें उसे Trade से बचना चाहिए जिस Trade में रिस्क काफी ज्यादा और रिपोर्ट बहुत कम यानी जैसे की 2:1, 3:2

6. Trade your plane, Your system, Your signals , the chart, and price action, rather than opinions, bias , or predictions

हमें अपने ट्रेडिंग स्ट्रेटजी को फॉलो करना चाहिए हमें मार्केट को देखते हुए अपनी ट्रेडिंग स्ट्रेटजी को प्लेन करना चाहिए | हमें किसी के कहने पर ट्रेड नहीं लेना चाहिए | प्राइस एक्शन ( Price Action ) के चार्ट को देखते हुए ट्रेड लेना चाहिए |

7. Trade the correct methodology that fits your personality

वैसे तो मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए बहुत सारे ट्रेडिंग स्टाइल और ट्रेडिंग स्ट्रेटजी हैं हमें उन ट्रेडिंग स्टाइल और ट्रेडिंग स्ट्रेटजी को चुनना चाहिए जो हमें सूट करते हैं, अगर आपको शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग करना है यानी कि तुरंत Buy करना है और तुरंत Sell कर देना है तो आपके लिए इंट्राडे ( Intraday ) ,स्कल्पिंग ( Scalping ) सही रहेगा यदि आप थोड़ा लॉन्ग जाना चाहते हैं तो आपके लिए स्विंग ट्रेडिंग ( Swing Trading) और पोजीशनल ट्रेडिंग ( Positional Trading ) सही रहेगा |

8. Don’t trade unless you have a plane with rules on entries, exits, and risk management

ट्रेड में इंटर होने से पहले आपको अपने ट्रेड का क्लियर प्लान होना चाहिए की कब हमें ट्रेड के अंदर इंटर होना है कब बाहर ( Entry & Exit ) निकलना है और हमें कितना रिस्क लेना है इन सभी चीजों के बारे में आपका ट्रेडिंग प्लान ( Trading Plan) पहले से तैयार होना चाहिए |

9. Trade like each trade is one of the next 100

अगर आपको एक अच्छा ट्रेड बना है तो आपको लॉन्ग टर्म के बारे में सोचना होगा कोई एक ट्रेन आपकी सक्सेस को डिफाइन नहीं कर सकता आपका फॉक्स कंसिस्टेंसी पर होना चाहिए ध्यान रहे कि आपको ओवर ट्रेडिंग ( Over Trading ) नहीं करना है कम से कम लॉस में आपको ज्यादा से ज्यादा ट्रेड लेना है जिसमें आपका प्रॉफिट होने की संभावना ज्यादा हो |

10. Don’t give up

ट्रेडिंग एक काफी मुश्किल काम है इसमें लॉस यानी नुकसान होने की संभावना ज्यादा रहती है लेकिन लॉसेस पार्ट ऑफ़ द गेम है, आपको लगातार सीखना है अपने आप को इंप्रूव करना है और डिसिप्लिन में रहना है | लेकिन आपको ट्रेडिंग छोड़ना नहीं है |

निष्कर्ष : जो ट्रेडर इन बताए गए सभी नियमों यानी रूल्स को फॉलो करेगा वह एक प्रॉफिटटेबल ट्रेडर और एक बेहतरीन ट्रेडर बन पाएगा | एक अच्छा Trader बनने के लिए आपको इन सभी रूल्स को फॉलो करना पड़ेगा क्योंकि एक अच्छे और एक प्रोफेशनल ट्रेडर्स में यह सभी गुण पाए जाते हैं,

हमें एक अच्छा ट्रेडर बनने के लिए मनी मैनेजमेंट, साइकोलॉजी, पोजिशनिंग साइजिंग, रिस्क मैनेजमेंट, अनुशासन, रिस्क तो रिवॉर्ड, धैर्य, शांत बैठना, अपने सेटअप पर डटे रहना, अपने स्ट्रेटजी और प्लानिंग के अनुसार ट्वीट लेना, और अपनी गलतियों से सीखते रहना यह सभी चीज और गुण हमें एक अच्छा ट्रेड बनाते हैं एक अनुभवी ट्रेड बनती हैं |

इन सभी चीजों को सीखने और समझने के लिए समय लगता है , इसे हम तुरंत नहीं सीख सकते हम लगातार ट्रेडिंग करके और अपने गलतियों से सीख कर इन सभी चीजों को सिखाते हैं तो ट्रेंड बनने के लिए अपने आप को समय दीजिए शॉर्टकट में मत रहिए |

Hariom Sah

में हरिओम साह इस ब्लॉग का Founder हूँ , मैंने IGNOU से B.com ( अंडर ग्रेजुएशन डिग्री ) किया है | और में 2024 में चालू किया था , हमारा यूट्यूब चैनल भी है जिसका नाम @LearningFromMarket इस यूट्यूब पर में फाइनेंस से संबंधित Videos अपलोड हूँ जैसे स्टॉक मार्किट, ट्रेडिंग, म्यूच्यूअल फण्ड, क्रेडिट कार्ड, बीमा इत्यादी जटिल विषयों के बारे में और यह सारी जानकारियाँ में अपने इस ब्लॉग FinanceKiJaankari.com पर भी पोस्ट करता हूँ , बहुत सरल और असान शब्दों में उदाहरण साथ जो आपको स्पष्ट रूप से समझ में आए |

Leave a Reply