Top 7 Books to Learn Technical Analysis Book टेक्निकल एनालिसिस से जुड़े कुछ किताबें जो आपको जरूर पढ़ना चाहिए | यह बुक्स Technical Analysis book for beginners के लिए भी है और Advanced Trader के लिए भी पुस्तक शामिल है | यह सभी Trading Books एक्सपर्ट के द्वारा लिखी गई है जो अपने-अपने फील्ड के बादशाह है | इस बुक्स में आपको टेक्निकल एनालिसिस , सैंडलस्टिक्स पैटर्न्स , रिस्क मैनजमेंट और इत्यादि चीजें भी पढ़ने और सिखने को मिलेगा जो आपको एक सफल और प्रॉफिटेबल ट्रेडर बना देगा |
Getting Started in Technical Analysis Book by Jack D. Schwager

यह किताब नई ट्रेडर के लिए बिलकुल सही है , इस बुक के अन्दर वह सारे मेजर टेक्निकल एनालिसिस के टॉपिक को कवर किया गया है जो एक नई ट्रेडर को जरूर मालूम होना चाहिए | इसके आलावा इसमें चार्ट पैटर्न , टेक्निकल इंडिकेटर भी शामिल है इस पुस्तक में आपको ट्रेड में एंट्री पॉइंट और एग्जिट पॉइंट्स कैसे चुने इसके बारे में बताया गया है इसके साथ ही ट्रेडिंग सिस्टम को विकसित करना , सफल ट्रेडिंग के लिए प्लानिंग कैसे करे इसके बड़े में भी जानकारी यह बुक देता है |
एक सफल Trader बनने के लिए ये सभी महत्वपूर्ण तत्व हैं और ऐसी बहुत सी किताबें नहीं हैं जो इन सभी सलाह को एक ही किताब में जोड़ती हों।
पुस्तक में विशेषज्ञता : टेक्निकल एनालिसिस , चार्ट पैटर्न्स , इंडिकेटर, ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी, रिस्क मैनेजमेंट और ट्रेड एक्सेक्यूशन। नई ट्रेडर के लिए बेहतर जिसे मार्किट ट्रेंड्स को समझना है और निर्णय लेने में सुधार करना है
“Technical Analysis Explained” by Martin Pring

- टेक्निकल एनालिसिस का फंडामेंटल : प्राइस मूवमेंट्स , ट्रेंड और मार्किट साइकोलॉजी के बेसिक्स के बारे में।
- चार्टिंग टेक्निक्स : पैटर्न्स का पहचान करना जैसे हेड एंड शोल्डर , ट्रायंगल , डबल टॉप / बटन
- टेक्निकल इंडिकेटर : RSI, MACD , बोलिंजर बैंड्स , मूविंग एवरेज और भी दूसरे इंडिकेटर के बारे में
- मार्किट साइकिल और ट्रेंड : बेयर और बुल्ल मार्किट को समझना
- रिस्क मैनेजमेंट : स्टॉप लॉस के लेवल निकालना और अपने पोर्टफोलियो रिस्क को मैनेज करना
- ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी : कैसे अपने ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी को लाइव मार्किट में अप्लाई करे
- साइकोलॉजी : कैसे ट्रेडिंग में अपने इमोशंस को कण्ट्रोल करे और अनुशासन बनाए रखें
पुस्तक में विशेषज्ञता : टेक्निकल एनालिसिस, ट्रेंड्स कवरिंग, इंडीकेटर्स , मार्किट साइकिल और ट्रेडिंग साइकोलॉजी। यह पुस्तक मार्केट के उतार-चढ़ाव को गहराई से समझने के लिए नई और अनुभवी ट्रेडर्स दोनों के लिए सही है|
“Technical Analysis of the Financial Markets” by John Murphy

यह किताब आपको टेक्निकल एनालिसिस के बारे में एक डिटेल गाइड देती है | इस किताब के लेखक का 40 सालों का मार्केट अनुभव है और साथ ही लेखक CNBC में एक टेक्निकल एनालिस्ट बैकग्राउंड भी है | मर्फी ने इस बुक में जटिल कांसेप्ट को बहुत सरल भाषा में बताया है | यह पुस्कत को नई ट्रेडर को एडवांस्ड टॉपिक्स से समझने के पहले इसे पढ़ना चाहिए |
बुक में कंटेंट
- प्राइस ट्रेंड , सपोर्ट रेसिस्टेन्स और चार्ट रीडिंग
- लाइन चार्ट , बार चार्ट्स, और कैंडलस्टिक पैटर्न्स
- टेक्निकल इंडीकेटर्स
- कैसे स्टॉक्स , बांड्स , कमोडिटीज , फोरेक्स एक का प्रभाव दूसरे मार्किट पर पड़ता है
- शार्ट टर्म, मेडियम टर्म और लॉन्ग टर्म मार्किट को समझना
- ट्रेडिंग में वॉल्यूम और ओपन इंटरेस्ट की आवश्यकता या जरूरत
- कुछ ऐसे इंडिकेटर जो आपको ट्रेड करने के लिए बेहतर सुझाव दें सकते है
- रिस्क मैनेजमेंट जैसे स्टॉप लॉस टेक्निक, रिस्क-रिवॉर्ड रेश्यो और पोजीशन साइजिंग
पुस्तक में विशेषज्ञता : इस पुस्तक में विस्तृत रूप से टेक्निकल एनालिसिस , चार्ट्स , इंडीकेटर्स और मार्किट ट्रेंड के बारे में बताया गया है।
“How to Make Money in Stocks” by William O’Neil

यह पुस्तक को टेक्निकल एनालिसिस का फाउंडेशन भी कह सकते है , मतलब यह हमें स्टॉक्स के प्राइस मूवमेंट को एनालाइज करने के लिए बहुत जरुरी स्ट्रेटेजी प्रदान करता है | लेखक विलियम ओ’नील ने इन्वेस्टर्स बिजनेस डेली की स्थापना की, जो एक प्रसिद्ध वित्तीय प्रकाशन है, इस किताब में लेखक के कई वर्षों के रिसर्च शामिल है जैसे स्टॉक प्राइस के ट्रेंड जिसमे पैटर्न्स को पहचानना और स्ट्रेटेजी जिसे आप इस्तमाल कर सकते है |
यह पुस्तक जोखिम को कम करने और स्टॉक खरीदने या बेचने के लिए सर्वोत्तम समय निर्धारित करने पर practical insights प्रदान करती है, जो इसे शुरुआती और अनुभवी निवेशकों दोनों के लिए मूल्यवान बनाती है।
पुस्तक में विशेषज्ञता : टेक्निकल और फंडामेंटल एनालिसिस का इस्तमाल करके स्टॉक मार्केट के लिए स्ट्रेटेजी बनाना , जो की 100 साल से अधिक स्टॉक डाटा पर आधारित है।
“Japanese Candlestick Charting Techniques” by Steve Nison

इस पुस्तक में आपको बहुत सरे कैंडलस्टिक और पैटर्न के बारे बताएगा है. टेक्निकल एनालिसिस में इस्तमाल होने वाला सबसे ज़्यदा टूल है| स्टीव निसन के परिचय होने से पहले , इस तकनीक को कोई जानता नहीं था, इनका इ बड़ा रोले रहा है कैंडलस्टिक पैटर्न को प्रसिद्ध करने में और इन्होंने बड़े प्रोफ़ेशनल ट्रेडर्स को भी ट्रेनिंग दिया है बड़े – बड़े ट्रेडिंग फर्म में |
यह किताब हमें कैंडलस्टिक के बारे में बहुत डिटेल गाइड करता है , इनको पढ़ना और समझना नहुत जरुरी है अगर आप ट्रेडर बनना चाहते है तो |
पुस्तक में विशेषज्ञता : इस पुस्तक में आप कैंडलस्टिक पैटर्न्स और इसको समझ कर प्राइस मूवमेंट ( price movements ) का अनुमान लगा सकते है।
“Encyclopedia of Chart Patterns” by Thomas Bulkowski

यह किताब आपको एक पूरी गाइड देती है चार्ट पैटर्न्स के बारे में की कैसे यह काम और कैसे पता करता है की प्राइस बदलने वाला है। थॉमस बुलकोव्स्की , एक जाने माने एक्सपर्ट है पैटर्न्स के बारे में बताने के लिए , इसके अलावा यह डाटा भी प्रदान करते है की कैसे यह सफल हुए।
इस बुक का अपडेटेड वर्शन में आपको यह पता चले का की कैसे पैटर्न्स किसी समाचार या इवेंट्स में काम करते है , यह सारी चीजें इस पुस्तक को ट्रेडर के लिए उपयोगी बनती है |
पुस्तक में विशेषज्ञता : यह पुस्तक चार्ट पैटर्न्स को रियल डाटा के साथ एनालाइज करे के और दिखाया गया है की कैसे यह प्राइस मूवमेंट ( Price Movement ) को सफलतापूर्वक predict कर पाता है। इसमें आपको past data के ऊपर चार्ट पैटर्न को अप्लाई किया गया है और इसका success रेट्स कितना है यह भी बताया गया है।
“Technical Analysis Using Multiple Timeframes” by Brian Shannon

इस पुस्तक में आपको पता चले का की कैसे एक ट्रेडर अलग-अलग टाइम फ्रेम का इस्तमाल करके मार्केट के प्राइस मूवमेंट को एनालाइज कर सकता है। इसमें आपको बताया है की कैसे ट्रेंड का पता लगाए , रिस्क मैनेज और कैसे शार्ट-टर्म और लॉन्ग-टर्म चार्ट्स को देखकर एक बेहतर ट्रेडिंग decision ले सकते है |
इस पुस्तक के लेखक ब्रायन शैनन ने जटिल कांसेप्ट को बहुत सरल किया है।, ट्रेडर्स इनके स्ट्रेटेजी को असानी से रियल मार्केट में अप्लाई कर सकते है क्युकी इनको अप्लाई करना बहुत असान है |
पुस्तक में विशेषज्ञता : इस बुक से आप मल्टीप्ल टाइम फ्रेम्स ( Multiple Timeframes ) का इस्तमाल करके आप मार्केट को एनालाइज और ट्रेडिंग निर्णय को सुधार कर सकते हो|